बागेश्वर: ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान प्रदीप सिंह दफौटी का निधन हो गया था. जिसके बाद आज उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मंगलवार को सरयू-गोमती संगम तट पर चचेरे भाई रमेश सिंह गढ़िया ने चिता को मुखाग्नि दी. बीएसएफ के जवानों ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद सभी ने नम आंखों से जवान को विदाई दी. वहीं, जवान के निधन से गांव में शोक की लहर है.
दफौट क्षेत्र के नायल गांव के जवान प्रदीप सिंह दफौटी (40वर्षीय) राजस्थान के बाड़मेर में तैनात थे. रविवार को उनका अचानक निधन हो गया. सोमवार की रात को बीएसएफ के जवान सड़क मार्ग से प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव पहुंचे. वहीं, पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.