बागेश्वरः पर्वतीय जिला बागेश्वर को पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा से जोड़ने वाले पुलों की हालत बेहद जर्जर बनी हुई है. एनएच विभाग द्वारा पुलों में डाली गई प्लेट पूरी तरीके से घिस चुकी हैं, जिस वजह से राहगीर चोटिल हो रहे हैं. लोगों ने जर्जर हो चुके पुलों को लेकर बड़े हादसा का अंदेशा जताया है. इन पुलों के बने हुए 6 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है.
पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को जोड़ने वाले पुलों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. दूसरी तरफ शायद प्रशासन और शासन भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. सरयू और गोमती नदी पर बने पुलों को बागेश्वर की लाइफ लाइन माना जाता है. ये पुल बागेश्वर को अन्य जनपदों से जोड़ते हैं और आज इनकी हालत जर्जर बनी हुई है. लगभग 6 दशकों पहले इन पुलों को बनाया गया था. तब से आज तक भारी-भरकम गाड़ियों का रोज इन पुलों से आवागमन होता है, इसके बावजूद इनकी हालत में कोई सुधार नहीं लाया गया.