बागेश्वर:गरुड़ गंगा नदी पर बना पुल स्थानीय लोगों के लिए अब खतरा साबित हो रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इस पुल से आवाजाही करते हैं. लोगों ने प्रशासन से इस पुल को दुरुस्त कराने की कई बार मांग की, लेकिन आजतक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
दरअसल, चक्रवर्तेश्वर मंदिर के पास गरुड़ नदी पर बने पुल का निर्माण साल 1983 में कराया गया था. ये पुल मटेना, जिनखोला, कोटूली, बंड, सेलखोला, भंडारीधार, बाड़ेश्वर, महरपाली और बाड़ीखेत गांव को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ता है. इन गांवो के ग्रामीण इसी पुल से होकर मरीजों को अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. खेती करने के लिए स्थानीय महिलाएं भी प्रतिदिन इस पुल से होकर गुजरती हैं.
ये भी पढ़ें: आज CM तीरथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात