उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौ महीने बाद मिला सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव - Missing guide from Sunderdhunga Glacier

सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पिछले साल लापता हुए गाइड का शव मिल गया है. लापता हुए गाइड के भाई ने इस बात की जानकारी दी है. अब पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

Missing guide's body found from Sunderdhunga Glacier
नौ महीने बाद सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव मिला

By

Published : Jul 9, 2022, 9:19 PM IST

बागेश्वर:बीते साल सुंदरढूंगा ग्लेशियर में अक्टूबर माह से लापता गाइड का शव नौ महीने बाद मिला है. मृतक के भाई ने शव मिलने का दावा किया है. इसकी सूचना उसने पुलिस और प्रशासन को दी है. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है. मार्ग खराब होने के कारण वहां पहुंचने में समय लग रहा है. प्रशासन की टीम के मौके पर पहुंचने पर ही इसकी पुष्टि होगी.

बता दें अक्टूबर में बंगाली पर्यटकों का एक दल सुंदरढूंगा ग्लेश्यिर की साहसिक यात्रा पर गया था. उनके साथ जैंतोली गांव निवासी खिलाफ सिंह दानू बतौर गाइड गए थे. तब मौसम खराब होने पर पांच बंगाली पर्यटकों की बर्फ में दबने से मौत हो गई थी. उनके शवों को भी प्रशासन ने खोज लिया था, लेकिन तब गाइड दानू लापता हो गए थे. नौ महीने बाद सुंदरढूंगा में उनके शव मिला है.

पढ़ें-कॉर्बेट के सर्फदुली रेंज में बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया

कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने शनिवार को फोन पर बताया कि मृतक के भाई आंनद सिंह और कुछ ग्रामीण एक सप्ताह पहले सुंदरढूंगा शव खोजने के लिए गए थे. उन्हें वहां की भौगोलिक जानकारी भी है. गर्मी में बर्फ पिघलने के कारण उन्हें दो दिन पहले शव मिल गया है. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और प्रशासन को दे दी है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने कहा जब टीम पुष्टि करेगी उसके बाद ही शव उठाया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

फर्स्वाण ने बताया प्रशासन की पुष्टि के बाद शव कठेलिया तक लाया जाएगा. जहां उसका पोस्टमार्टम होगा. कपकोट के एसडीएम पारितोष वर्मा से इस संबंध में वार्ता हो गई है. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया ग्रामीणों ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से गाइड के शव मिलने की सूचना दी है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशसन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details