उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शव किए रेस्क्यू, गाइड का पता नहीं - Tourists stranded in Sunderdhunga glacier

बागेश्वर जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शवों को आज आखिरकार रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है. ये पर्यटक पश्चिम बंगाल के थे और बर्फीले तूफान में वहां फंस गए थे. 20 अक्टूबर को ये बर्फीले तूफान में फंस गए थे.

sundardhunga glacier bageshwar
बागेश्वर समाचार

By

Published : Oct 26, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 3:27 PM IST

बागेश्वर: जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है. कपकोट ब्लॉक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई थी.

मौसम खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आज एसडीआरएफ की टीम में सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि, अभी भी स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ट्रैकिंग को गए थे पश्चिम बंगाल के पर्यटक: जानकारी के मुताबिक, बंगाल के पांच पर्यटकों के साथ एक स्थानीय गाइड और चार पोर्टर खाती से सुंदरढूंगा ग्लेशियर के लिए 16 अक्टूबर को ट्रैकिंग पर निकले थे. लेकिन 20 अक्टूबर को अचानक मौसम खराब हो गया और सभी 10 लोग बर्फीले तूफान में फंस गए थे. इस दौरान चारों पोर्टर घायल हो गए थे.

सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शव किए रेस्क्यू.

बर्फीले तूफान में फंस गए थे: घायल पोर्टर जैसे-तैसे अपनी जान बचाते हुए खाती तक पहुंच गए थे. वहीं, पश्चिम बंगाल के पांचों पर्यटकों की बर्फबारी के चलते मौत हो गई थी. स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू लापता बताया जा रहा है. वहां से आए पोर्टर ने बताया कि गाइड खिलाफ सिंह के पास एक वॉकी टॉकी था, जिसकी लोकल रेंज पांच किमी की है. उसके माध्यम से उन्होंने जातोली के लोगों को 20 अक्टूबर शाम को सूचना दे दी थी. स्थानीय लोगों ने तभी प्रशासन को सूचित कर दिया था.

रेस्क्यू में SDRF को बहुत दिक्कत आई: मौसम खराब होने के चलते एसडीआरएफ को रेस्क्यू अभियान चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. कल एसडीआरफ को 5 पर्यटकों के शव दिख गए थे. आज एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए पांच बंगाली पर्यटकों के शवों को सुंदरढूंगा ग्लेशियर से चॉपर के माध्यम से कपकोट पहुंचा दिया है. कपकोट में ही शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

बागेश्वर के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में जिन पांच पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की बर्फीले तूफान में फंसकर मौत हो गई उनके नाम इस प्रकार हैं-

  1. चंद्रशेखर दास - पश्चिम बंगाल
  2. सरित शेखर दास - पश्चिम बंगाल
  3. सागर डे - पश्चिम बंगाल
  4. प्रीतम राय - पश्चिम बंगाल
  5. सधन बसक - पश्चिम बंगाल

ये भी पढ़ें:सुंदरढूंगा ग्लेशियर में मिले पांच शव, गाइड लापता

गौर हो कि उत्तराखंड में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने में बड़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं. बागेश्वर जिले में तीन स्‍थानों- सुंदरढूंगा, कफनी और पिंडारी ग्‍लेशियर में पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, जो 15 सितंबर से 15 नवंबर तक कराई जाती है. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक भी घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए थे, जहां ये लोग फंस गए. 5 पर्यटकों की वहीं मौत हो गयी थी, साथ ही गाइड खिलाफ सिंह लापता बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details