उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पूजा के दौरान भाइयों में खूनी जंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - Bloody fight between cousins in Kapkot

कपकोट के बमनखेत तोक में पूजा (Worship at Bamankhet Tok in Kapkot) के दौरान दो भाइयों में झड़प हो गई. देखते ही देखते ये झड़प मारपीट में बदल गई. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Etv Bharat
कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग

By

Published : Dec 26, 2022, 5:18 PM IST

कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग.

बागेश्वर: कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग (Bloody fight between cousins in Kapkot) का मामला सामने आया है. इस जंग में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कपकोट तहसील के ग्राम हरसिंग्या बगड़ के बमनखेत तोक में लगभग 32 परिवारों की घन्याली (पूजा समारोह) चल रही थी. इसी बीच चंचल सिंह एवं महेश सिंह नाम के दो भाइयों का अपने चचेरे भाई शंकर सिंह कोरंगा एवं खुशाल सिंह से किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई. जिसमें चंचल सिंह एवं महेश सिंह दोनों भाइयों ने चचेरे भाइयों शंकर सिंह एवं खुशाल सिंह पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिसमें शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें-Year Ender 2022: धामी सरकार 2.0 में इन फैसलों पर रही सबकी नजर

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार हुआ. जिसके बाद उसे बागेश्वर रेफर किया गया. घटना की सूचना पुलिस थाना कपकोट को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया. पुलिस ने बताया अभी तक आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details