उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, नकल विरोधी कानून पर CM का जताया आभार

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का बागेश्वर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शशांक रावत ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 2:18 PM IST

शशांक रावत का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बागेश्वर:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के पहली बार बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य बाइक रैली निकाल स्वागत किया. इस अवसर पर शशांक रावत ने कहा कि सीएम धामी ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफियाओं की कमर तोड़ दी है. जिसके लिए हम सब उनका धन्यवाद करते हैं.

शशांक रावत का जोरदार स्वागत:प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शशांक रावत पहली बार बागेश्वर पहुंचे हैं. उनके यहां पहुंचने पर बाइक रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया गया. रैली के माध्यम से सख्त नकल विरोधी कानून बनाने पर सीएम धामी का आभार भी जताया. साथ ही केंद्र और राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी रैली के माध्यम से जनता को दी. इस मौके पर शशांक रावत ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने को कहा.
पढ़ें-राहुल गांधी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का मिशन 'संजीवनी', BJP बोली- बंद करें विलाप

लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात:साथ ही आगामी लोकसभा और निकाय चुनावों में अभी से जुटने को कहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में देश और राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. वो दिन दूर नहीं जब राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन जाएगा. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. दोनों ही दलों में नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details