देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीते दिन 5 फरवरी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैलियों को संबोधित किया. वहीं, आज से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर आ रहे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा से सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आज और कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान वे कुमाऊं और गढ़वाल की अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'
उत्तरकाशी में पहली जनसभा: कार्यक्रम के अनुसार, जेपी नड्डा आज सुबह 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड उत्तरकाशी पहुंचेंगे. यहीं पर उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जेपी नड्डा गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
सहसपुर में डोर टू डोर प्रचार:उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सीधे देहरादून जिले के सहसपुर पहुंचेंगे. यहां वे सहसपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.