बागेश्वर: पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय टम्टा शनिवार को बागेश्वर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय के तीन पोर्टलों का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने बागेश्वर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सांसद टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है. हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पानी मिलेगा. हर घर नल योजना के दूसरे फेस की तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रदेश में इंजीनियरों की कमी दूर कर लिया गया है.
पढ़ें-'मौलाना' कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार, वाजपेयी, राजनाथ और PM मोदी की फोटो की शेयर
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सांसद टम्टा को बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें आपदा के कारण बंद हो रही हैं, जिन्हें खोलने के लिए 42 जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं. वैक्सीनेशन में बागेश्वर जिला पहला नंबर पर है. इसके लिए सांसद टम्टा ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी.
सांसद टम्टा ने बताया कि अब घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ग्राम और नगर पालिका क्षेत्र में जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, उनकी भी सुध ली जाएगी. इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है. बजट की कोई कमी नहीं है, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.