बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने गुरुवार को 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं जिन नेताओं का टिकट कटा है, उन्होंने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया ने पार्टी से इस्तीफा देने का मन बनाया है. सूत्रों की मानें तो जल्द शेर सिंह गड़िया अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी से तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया ने बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी. उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया और उनकी जगह सुरेश गड़िया को कपकोट विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से ही शेर सिंह गड़िया नाराज चल रहे हैं.