बागेश्वर: मुख्यमंत्री के बागेश्वर दौरे पर एक मरीज से फोन पर हुई वार्ता को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोप पूरी तरह से गलत है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पर मरीजों की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप विपक्ष के लोगों ने लगाया था. उन्होंने कहा कि मरीज से हुई बात के बाद मुख्यमंत्री ने वहां तैनात डॉ. व स्टाफ से बात कर वहां टॉयलेट में सफाई नहीं होने की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया था. उन्होंने स्टाफ से बात कर सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया था.
जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बागेश्वर आकर पीपीई किट पहन कर मरीजों से बात की. ये उनकी कोविड महामारी के प्रति गम्भीरता को दर्शाता है. बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही ओछी राजनीति करती है.