उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज, दावेदारों का जल्द होगा ऐलान

बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं चुनाव जीतने का मंत्र भी दिया.

BJP-CON observers tracked pulse of party workers
पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज

By

Published : Jan 8, 2022, 10:53 PM IST

बागेश्वर:उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी के तहत बीजेपी और कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और जीत के लिए चुनावी मंत्र दिया.

बागेश्वर में कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक अजय पासवान ने जिला इकाई की बैठक ली. पासवान ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ प्रबंधन आवश्यक है. इस पर कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें. जनता भाजपा के शासन से तंग आ चुकी है. जनता इस बार कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है. इसके लिए कुशल बूथ प्रबंधन आवश्यक है.

बागेश्वर प्रभारी पंकज यादव और कपकोट प्रभारी पंकज पासवान ने कहा देश और प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से आम जनता का जीना दूभर हो गया है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इसकी चिंता डबल इंजन की सरकार को नहीं है. उन्हें सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता सता रही है. उन्होंने चुनाव प्रबंधन के प्रति सजग रहने को कहा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा जनपद की दोनों सीटें जीतकर इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी. कार्यकर्ताओ से संवाद कर पर्यवेक्षकों ने आगामी चुनाव मे जिताऊ उमीदवार को टिकट देकर भारी मतों से जिताने की बात कही.

ये भी पढ़ें:चुनाव तारीख ऐलान पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया, जनता फिर से बीजेपी को चुनेगी

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की राय-शुमारी टीम भी बागेश्वर पहुंची. इस दौरान टीम ने बीजेपी दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी कार्यकर्ताओं की फीडबैक के जरिये दावेदारों का मन टटोला. पार्टी मे किस दावेदार की दावेदारी कितनी प्रबल है, ये जानने के लिये बीजेपी दावेदारों के बीच कार्यकताओं से मतदान भी वैलेट पेपर के जरिए करवाया गया. ताकि प्रबल दावेदार का चेहरा हाईकमान के समक्ष रखा जा सके और टिकट का ऐलान जल्द से जल्द हो पाए.

बीजेपी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये इस बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक बलराज पासी व प्रदेश राज्य मंत्री तरुण बंसल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और डोर टू डोर प्रचार करने को कहा. बलराज पासी ने बताया कि बीजेपी के प्रबल दावेदारों की सूची वे हाईकमान को पहुंचाएंगे. जिसके बाद हाईकमान टिकट पर अंतिम मोहर लगाकर बीजेपी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी.

उन्होंने कहा कि प्रबल दोवदारों को तलाशने के लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से वैलेट पेपर से दावेदारों की वोटिंग करवायी जा रही है. जिस दावेदार के अधिक सर्मथक होंगे, उसके नाम को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details