बागेश्वर: जिले के कोविड प्रभारी पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों का उपचार बेहतर ढंग से करने के साथ ही उन्हें सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश भी दिए.
कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद पेयजल मंत्री ने निर्देश देते हुए भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों सहित अन्य कार्मिकों की ड्यूटी रोस्टरवार लगाते हुए संबंधित कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता के साथ करने को कहा. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में कार्मिकों की कमी होने पर उसे आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती कराने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. जिसमें धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति कराई जाए.
पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी
उन्होंने कहा जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करायी जाए. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों की त्वरित कान्टेक्ट ट्रेसिंग हो ताकि उनकी सैंपलिंग कराते हुए संक्रमित पाये जाने पर उनका तत्काल उपचार सुनिश्चित कराया जा सके.
पढ़ें-ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका