हल्द्वानीःमुखानी थाना क्षेत्र में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक सूदखोरों का पैसा नहीं चुका पाया तो सूदखोर उसकी स्कूटी छीन ले गए. जिस पर युवक ने अवसाद में आकर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, फिर बाद परिजनों को सौंप दिया है. उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, देवपुर देवपा कमलुवागांजा निवासी विनय पांडे पुत्र भुवन पांडे (उम्र 32 वर्ष) अपनी मां और भाई मनोज पांडे के साथ रहता था. जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. मृतक के भाई मनोज पांडे ने बताया कि विनय ने कुछ समय पहले एक सूदखोर से ब्याज में पैसे लिए थे. चूंकि काम धंधा चल नहीं रहा था तो वो समय से ब्याज अदा नहीं कर पा रहा था. जिसको लेकर सूदखोर उसे परेशान करने लगे.
आरोप है कि कभी सूदखोर घर आकर विनय को बेइज्जत करते थे तो कभी बीच राह रोककर उसे गालियां देते. रकम अदा करने के लिए विनय सूदखोरों से कुछ समय की मोहलत मांग रहा था, लेकिन सूदखोर नहीं माने. कुछ दिन पहले विनय ने नई स्कूटी खरीदी थी. चार दिन पहले वो स्कूटी से बाजार से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में सूदखोरों ने रोक कर उसकी स्कूटी छीन ली. जिसके बाद विनय पैदल घर पहुंचा.
वहीं, बीती 29 अक्टूबर की देर रात विनय ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से सूदखोर के खिलाफ तहरीर देने के लिए कहा गया है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः फरार आरोपियों के घर बजा मुनादी का ढोल, झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर कुर्की के नोटिस चस्पा बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, हिरासत में चालकः बैजनाथ थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में लिया है.
बैजनाथ थाना पुलिस की मानें तो बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग पर मेला डूंगरी आरएफसी गोदाम के पास ट्रक संख्या UK 04 CB 5264 और बाइक संख्या UK 02 6929 के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे डंगोली निवासी पृथ्वी लाल वर्मा पुत्र सुंदर वर्मा की मौके पर ही जान चली गई. जबकि, बाइक पर बैठे करन भंडारी पुत्र राजेंद्र सिंह निवाली मेला डूंगरी गंभीर रूप से घायल हो गया. करन भंडारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बैजनाथ थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे लिया. साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, बाइक सवार युवक की डेड बॉडी के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है.