उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: तेज बारिश से उफान पर भागीरथी नाला, रतजगा कर रहे ग्रामीण - heavy rains in Bageshwar

बागेश्वर में हुई मूसलाधार बारिश से भागीरथी नाला उफान पर है, जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.

Bhagirathi drain has overflowed
तेज बारिश से उफान पर भागीरथी नाला

By

Published : Apr 26, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 9:24 PM IST

बागेश्वर: बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही तेज बारिश की वजह से भागीरथी नाला भी उफान पर है. जिसकी वजह से आसपास के घरों पर खतरा बना हुआ है. वहीं नाले में उफान आने के बाद ग्रामीण रतजगा करने पर मजबूर हैं.

बागेश्वर में शनिवार की देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से भागीरथी नाले के साथ ही अन्य नाले भी उफान पर आ गए हैं. सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है, जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

तेज बारिश से उफान पर भागीरथी नाला

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के नाम से हुई गंगोत्री धाम में पहली पूजा

स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार जिला प्रशासन से नाले के किनारे चेक डैम और सुरक्षा दीवार बनवाने की गुहार भी लगाई है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसकी वजह से नहर के किनारे रहने वाले लोगों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बागेश्वर में अप्रैल माह में लगातार हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों के लिए भागीरथी नाला भी चिंता का विषय बन गया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details