उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के कोविड अस्पतालों में बेड फुल, मरीजों को हो रही परेशानी - बागेश्वर के लोगों ने किया कोविड कर्फ्यू का पालन

बागेश्वर के कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में बेड की कमी होने लगी है. बेड की कमी के कारण आने वाले मरीजों की दिक्कत बढ़ सकती हैं.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Apr 25, 2021, 8:40 PM IST

बागेश्वरः जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में बेड की कमी होने लगी है. बागेश्वर के कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर दोनों को मिलाकर कुल 76 ‌बेड हैं, जो मरीजों से भर चुके हैं. बेडों की कमी के कारण आने वाले मरीजों की दिक्कत बढ़ने वाली हैं.

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना के 60 नए मरीज मिले, तो शनिवार को 76 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिले में 321 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. जिनमें 76 मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर और 245 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना प्रकोपः मसूरी में साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, उल्लंघन पर कटे चालान

उधर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बने कोविड अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में 26 बेड लगाए गए हैं. डिग्री कॉलेज में भी कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. यहां मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है.

लोगों ने किया कोविड कर्फ्यू का पालन

बागेश्वर के बाजारों में दूसरे रविवार को भी कोविड कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा. जिला मुख्यालय सहित कांडा, कपकोट, गरुड़ में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा.

कोविड कर्फ्यू के दूसरे रविवार को भी व्यापारियों ने प्रतिष्ठान पूरे तरीके से बंद रहे. जिससे बाजारों में भी लोगों की आवाजाही कम दिखी. कोविड कर्फ्यू के कारण टैक्सी संचालन भी कम रहा. टैक्सी स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टेशन पर भी लंबी दूरी के यात्रियों की संख्या कम होने से अधिकांश बसें खाली चलीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details