उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट में महिला पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - कपकोट तहसील के कीमू गांव में इन दिनों भालू का आतंक

कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों में जंगली भालू का आतंक बना हुआ है. कीमू गांव में भालू के हमले में महिला जख्मी हो गई है.

कपकोट में महिला पर भालू ने किया हमला
कपकोट में महिला पर भालू ने किया हमला

By

Published : May 4, 2022, 6:31 PM IST

बागेश्वर: कपकोट तहसील के कीमू गांव में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है. भालू लंबे समय से क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जंगल से लौट रही एक महिला पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. महिला किसी तरह अपनी जान बचाते हुए गांव तक पहुंच गई. उसके बाद ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों में जंगली भालू का आतंक बना हुआ है. लंबे समय से भालू के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. कीमू गांव में महिला जंगल जानवरो के चारे के लिए गई हुई थी. इसी दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया.

पढ़ें: मिसाल बनी झारखंड की गुड़िया, कहा- शादी नहीं पढ़ाई करूंगी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details