उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में भालू ने फिर ग्रामीण पर किया हमला, 15 दिनों में तीसरी घटना - बास्ती गांव

बागेश्वर के बास्ती गांव में भालू ने एक बार फिर ग्रामीण पर हमला किया है. हमले में ग्रामीण के हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर ये तीसरी घटना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:16 PM IST

बागेश्वर: जिले के धरमघर वन रेंज के बास्ती गांव में भालू ने बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया है. भालू पिछले 15 दिनों में 3 लोगों को घायल कर चुका है. क्षेत्र में भालू की बढ़ती धमक से लोगों में दहशत का माहौल है.

बागेश्वर में भालू ने फिर ग्रामीण पर किया हमला.

घटना आज सुबह करीब नौ बजे की है. बास्ती गांव के हर सिंह महर घर से करीब 500 मीटर दूर पानी के स्रोत पर गए थे. इस दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर चेहरे और हाथों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उन्होंने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए पुकारा. इस बीच भालू उनको जख्मी कर जंगल की ओर भाग गया. बुजुर्ग का शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए वहां पहुंचे. तब तक बुजुर्ग बेहोश हो चुके थे.
ये भी पढ़ेंः कार की टक्कर से हवा में उछले बाइक सवार, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो

भालू के हमले की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान केदार महर ने पिथौरागढ़ के बेरीनाग अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई और वन विभाग को भी सूचना दी. वन रेंजर प्रदीप कांडपाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बुजुर्ग को डोली की मदद से करीब दो किमी दूर सड़क पर लाया गया. जहां से उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के सर्जन डॉ राजीव उपाध्याय ने हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

केदार महर ने कहा कि भालू पिछले 15 दिनों में तीन लोगों पर हमला कर चुका है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द भालू को मारा नहीं गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. रेंजर कांडपाल ने बताया कि बुजुर्ग को तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details