उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 14, 2021, 5:09 PM IST

ETV Bharat / state

सस्ता-गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को बंशीधर भगत ने बताया गैरकानूनी, दी चेतावनी

खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को गैरकानूनी बताया है. उन्होंने कहा प्रशासन को सभी से बातचीत करने के निर्देश दिये गये हैं.

banshidhar-bhagat-called-the-strike-of-cheap-sellers-illegal
सस्ता-गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को बंशीधर भगत ने बताया गैरकानूनी

बागेश्वर: प्रदेश के शहरी विकास एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने कहा फिलहाल कोई भी राशन कार्ड निरस्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा सस्ता गल्ला विक्रेताओं के ढुलान भाड़े को सरकार शीघ्र ही देने जा रही है. सरकार बेहतर काम कर रही है. सरकार के बेहतर कार्यों की वजह से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 60 से अधिक सीटें जीत कर फिर से सरकार बनाएगी.

बंशीधर भगत ने कहा बागेश्वर महायोजना को समाप्त करने के लिए विधायकों से वार्ता हुई है. जिस पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी. उन्होंने कहा भाजपा से वह लोग जा रहे हैं, जो निजी स्वार्थों के चलते भाजपा में आए थे. भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है. सरकार और संगठन मिलकर बेहतर कार्य कर रहे हैं. सरकार और संगठन के कार्यों के दम पर भाजपा 2022 के चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सत्ता पर काबिज होगी.

सस्ता-गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को बंशीधर भगत ने बताया गैरकानूनी.

पढ़ें-यशपाल आर्य की 'घर वापसी' से BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानिए कहां, कितना होगा नुकसान

सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को गैरकानूनी करार देते हुए बंशीधर भगत ने कहा उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह एक बार सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के साथ बैठक कर उनसे बात करें. अगर सरकार के निर्णय से गल्ला विक्रेता सहमत नहीं होते तो उन्हें नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाए.

पढ़ें-BJP में रहते हुए भी कांग्रेस को यादों में संजोए थे यशपाल आर्य, सामने आई सच्चाई!

उन्होंने कहा नगर की सीवर लाइन का प्रस्ताव आया है. जिस पर सरकार के स्तर पर कार्रवाई चल रही है. त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड ठीक करने के लिए सरकार ने सभी पूर्ति अधिकारियों को शिविर लगाकर ठीक करने को निर्देशित किया है. फिलहाल सरकार का राशन कार्ड को निरस्त करने की कोई योजना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details