बागेश्वरःजिले में बाल मित्र पुलिस थाना (Bal Mitra Police Station)खुल गया है. इस थाने में बच्चों की काउंसलिग की व्यवस्था होगी. ताकि बाल मित्र थानों के जरिए बच्चों के मन में पुलिस के प्रति डर दूर हो सके. साथ ही उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश की जाएगी. वहीं, थाने में आने वाले बच्चाें को काफी सौहार्द और परिवार जैसा माहौल भी दिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बाल मित्र थाना (Bal Mitra Police Thana) पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम साबित होगा. बच्चों को जिस माहौल में ढाला जाए, वे उस माहौल में ढल जाते हैं. इसलिए उन्हें बेहतर माहौल मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो बच्चों के संरक्षक के पास आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी को मिला पहला बाल मित्र थाना, एसएसपी ने किया उद्घाटन