बागेश्वर:शिव की नगरी बागेश्वर में बैठकी होली का रंग दिखाई देने लगा है. दुर्गा पूजा भवन में हुई बैठकी होली में होल्यारों ने विभिन्न रंगों में होली गीत गाकर धूम मचाई. इस क्रम में बैठकी होली में युवा होल्यार भी जोश के साथ भागीदारी कर संस्कृति के संरक्षण में योगदान दे रहे हैं.
बैठकी होली में शहर के वरिष्ठ होल्यार पंकज पांडेय ने सुरीले अंदाज में होली गायन का आगाज किया. उन्होंने राग काफी, सहाना और जंगला काफी में होली गायन कर समा बांधा. होल्यार चंद्र लाल साह, दीप पांडेय, प्रदीप भरड़ा सहित अन्य होल्यारों ने कई सदाबहार होली गीतों समेत भगवानों की होलियों की प्रस्तुति दी.