उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ का सरयू-गोमती संगम के जल से किया जलाभिषेक - baisakhi in bageshwar

बैसाखी के पर्व पर सुप्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ की पारंपरिक रीति रीवाजों के साथ पूजा अर्चना की.

बागेश्वर में बैसाखी का पर्व.

By

Published : Apr 14, 2019, 6:15 PM IST

बागेश्वर:बैसाखी के पर्व पर सुप्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ की पारंपरिक रीति रीवाजों के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ का सरयू-गोमती संगम के जल से जलाभिषेक भी किया.

बागेश्वर में बैसाखी का पर्व.

बता दें कि विषुवत संक्रांति के दिन अदिष्ट निवारण के लिए स्नान और दान का विशेष महत्व है. जिसके चलते लोगों ने चांदी के बने पैर और अन्य दान सामग्री पुरोहितों को भेंट की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ से सुख और समृद्धि की कामना की.

पढ़ें:बैसाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रद्धालुओं ने बताया कि बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सुख-शांति और रोगों से मुक्ति मिलती है. इस दिन कालभैरव मंदिर में खिचड़ी के दान का भी विशेष महत्व है. श्रद्धालुओं ने बताया कि बैसाखी जलाभिषेक और खिचड़ी दान करने की परंपरा सदियों पुरानी है. जोकि आज भी यहां की जनता द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details