बागेश्वर:बैसाखी के पर्व पर सुप्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ की पारंपरिक रीति रीवाजों के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ का सरयू-गोमती संगम के जल से जलाभिषेक भी किया.
बता दें कि विषुवत संक्रांति के दिन अदिष्ट निवारण के लिए स्नान और दान का विशेष महत्व है. जिसके चलते लोगों ने चांदी के बने पैर और अन्य दान सामग्री पुरोहितों को भेंट की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान बागनाथ से सुख और समृद्धि की कामना की.