बागेश्वरःनैनीताल की तर्ज पर अब बागेश्वर के ऐतिहासिक मंदिर बैजनाथ के गोमती नदी (Gomati River) में बनी कृत्रिम झील में भी बोटिंग शुरू हो गई है. पर्यटन विभाग ने बैजनाथ झील में नौकाएं उतार दी. झील में नौका विहार के साथ ही अन्य खेल गतिविधियां भी शुरू हो गई है. जहां पर्यटक जमकर बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
बागेश्वर जिले में स्थित बैजनाथ (Baijnath) गोमती नदी के किनारे एक छोटा सा नगर है. 8वीं और 9वीं शताब्दी में बना यह मंदिर समूह अपने प्राचीन मंदिरों के लिए विख्यात है. जिन्हें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों के रूप में मान्यता प्राप्त दी है. बैजनाथ उन चार स्थानों में से एक है, जिन्हें भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत शिव हेरिटेज सर्किट से जोड़ने का काम चल रहा है. बैजनाथ में कृत्रिम झील में बोटिंग शुरू होने से अब हर कोई खुश है. बाहर से आने वाले पर्यटक अब यहां बोटिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू, कृषि मंत्री बोले- किसानों को मिल रहा बेहतर प्लेटफार्म