बागेश्वरःजिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी उद्देश्य से जिला साहसिक खेल विभाग अधिकारी के तत्वाधान में पांच दिवसीय पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने समापन किया. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने पैराग्लाइडिंग कर बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यह जिले के लिए एक अच्छी शुरूआत है जिससे जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि साहसिक खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए जिला योजना के अंतर्गत और अधिक बजट प्रावधान किया जा रहा है, ताकि जनपद में आने वाले पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकें. उन्होंने कहा कि पावर्ड पैराग्लाइडिंग एवं रीवर राफ्टिंग जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बढ़ावा देने के लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी.