उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन, प्रियंका महर और पवन पहाड़ी के नाम रही स्टार नाइट - उत्तरायणी कौथिग मेला

बागेश्वर में 8 दिवसीय ऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. जबकि, व्यापारिक मेला 24 जनवरी तक चलेगा.

bageshwar news
उत्तरायणी मेला

By

Published : Jan 22, 2020, 6:19 PM IST

बागेश्वरःनुमाइसखेत मैदान में आयोजित 8 दिवसीय उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन हो गया है. अंतिम दिन के कार्यक्रम में कुमाऊंनी और गढ़वाली गानों की धूम रही. जिसमें लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. जबकि, स्टार नाइट लोक गायिका प्रियंका महर और हास्य कलाकार पवन पहाड़ी के नाम रही. वहीं, कड़ाके की ठंड में भी दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया.

उत्तरायणी मेले का समापन.

उत्तरायणी कौतिक मेले के अंतिम दिन स्टार नाइट में गायिका प्रियंका महर ने कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर दर्शकों का मंनोरंजन किया. साथ ही बॉलीवुड गीतों के जरिए दर्शकों को देर रात तक कार्यक्रम में बांधे रखा. वहीं, कुमाऊं के हास्य कलाकार पवन पहाड़ी ने कुमाउंनी भाषा में हास्य व्यंग कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया. बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद भी मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली.

ये भी पढ़ेंःखबर का असर: ओवर ब्रिज मरम्मत का कार्य शुरू, लोगों ने ईटीवी भारत को बोला थैंक्यू

उधर, मौसम खराब होने के चलते व्यापारिक मेले की अवधि को 24 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जिसमें स्थानीय लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. मेले में गर्म कपड़े भी खूब बिक रहे हैं. साथ ही स्थानीय उत्पादों की ओर भी लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details