उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के होटलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई - अंकिता हत्याकांड

अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार होटल, होम स्टे का औचक निरीक्षण कर रहा है. इसी क्रम में बागेश्वर तहसील प्रशासन, बैजनाथ पुलिस, पर्यटन विभाग, फायर सर्विस, वन विभाग की संयुक्त टीम ने होटल व होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही अनियमितता मिलने पर चालान की कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 2:03 PM IST

बागेश्वर: तहसील प्रशासन, बैजनाथ पुलिस, पर्यटन विभाग, फायर सर्विस, वन विभाग की संयुक्त टीम ने होटल व होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया. तहसील प्रशासन की अगुवाई में बैजनाथ पुलिस, पर्यटन विभाग, फायर सर्विस व वन विभाग की टीम द्वारा गरुड़ क्षेत्र में संचालित होटल, होम स्टे का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल, होम स्टे का 10 हजार तक का चालान किया गया.

उपजिला अधिकारी राजकुमार पांडे (Bageshwar SDM) की अगुवाई में जिला पर्यटन अधिकारी (Bageshwar District Tourism Officer) कीर्ति आर्य, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, फायर सर्विस इंचार्ज दिनेश चंद्र पाठक द्वारा गरुड़ क्षेत्र के होटल, होम स्टे का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान नियमों का उलंघन करने पर बैजनाथ स्थित होटल लेक व्यू, गरुड़ स्थित होटल तमन्ना व मोहिनी इन का 10 हजार का चालान किया गया.
पढ़ें-हल्द्वानी में कालाबाजारी पर खाद्य विभाग की 214 दुकानों पर छापेमारी, 6 दुकानों के लाइसेंस निरस्त

एसडीएम राजकुमार पांडे व जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार होटल, होम स्टे का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमों का उलंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी होटल, होम स्टे संचालकों से आगंतुक रजिस्टर व्यवस्थित रखने, निगरानी की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने व फायर उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details