बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने और नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऐसे में थाना कपकोट क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम ने रतिया पुल गोलना के पास से अभियुक्त भजन सिंह के पास से 1.708 किलोग्राम चरस और शंकर सिंह के कब्जे 1.314 किलोग्राम चरस बरामद की है. ऐसे में पुलिस ने दोनों अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी टीम ने एक हफ्ते में सात चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पास से 9 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है. वहीं, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भजन सिंह और शंकर सिंह के पास से कुल 3.022 किलोग्राम चरस बरामद की है.