उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसओजी टीम ने 3 किलो से ज्यादा चरस की बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बागेश्वर में नशा मुक्त अभियान के तहत लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. विगत 03 दिनों में अब तक कुल 3 अभियोगों में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 9.886 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 5:55 PM IST

बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने और नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऐसे में थाना कपकोट क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम ने रतिया पुल गोलना के पास से अभियुक्त भजन सिंह के पास से 1.708 किलोग्राम चरस और शंकर सिंह के कब्जे 1.314 किलोग्राम चरस बरामद की है. ऐसे में पुलिस ने दोनों अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी टीम ने एक हफ्ते में सात चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पास से 9 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है. वहीं, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भजन सिंह और शंकर सिंह के पास से कुल 3.022 किलोग्राम चरस बरामद की है.

पढ़ें-बागेश्वर पुलिस ने साइबर अपराधी को बिहार से किया गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 3 लाख 40 हजार रुपए

पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा का कहना है कि नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है. आज भी दो अभियुक्तों को तीन किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. विगत 3 दिनों में अब तक कुल 3 अभियोगों में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 9.886 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details