बागेश्वर: देश में आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामलों से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें ज्यादातर मामलों में महिलाएं अकेली किसी असुरक्षित स्थान पर होती हैं, लेकिन अब किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. बागेश्वर निवासी 17 वर्षीय छात्र रोहित ने ऐसा पर्स बनाया है, जिसको लेकर महिलाएं कहीं भी जा सकती हैं. वहीं, अगर वो मुसीबत में होती हैं, तो घरवालों को इस संबंध में सूचना मिल जाएगी. बस पर्स आपके पास होना चाहिए. रोहित के इस स्मार्ट डिवाइस पर्स को इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता में रोहित ने पूरे देश का प्रतिनिधित्व किया था.
ये भी पढ़ें:मेंटल स्पोर्ट्स ओलंपियाड प्रतियोगिता में भानु प्रकाश को स्वर्ण पदक
महिला सुरक्षा को लेकर 17 वर्षीय रोहित ने बनाया स्मार्ट बैग, मुसीबत में होने पर पुलिस और परिजनों को मिलेगी सूचना
Rohit made smart bag उत्तराखंड में बागेश्वर के गरुड़ निवासी रोहित परिहार ने भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत को प्रथम स्थान दिलाया और स्वर्ण पदक हासिल किया है. रोहित ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जो महिला सुरक्षा को लेकर काफी लाभकारी साबित होगा. महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने में काफी मददगार साबित होगा. रोहित ने महिला सुरक्षा के लिए स्मार्ट बैग तैयार किया है.
इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता ऑनलाइन मलेशिया में आयोजित हुई थी.रोहित ने बताया है कि पर्स के अंदर स्पाई कैमरा, इमरजेंसी ऑटोमेटिक कॉलिंग, जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जब कोई महिला घर से बाहर अकेले जाएगी तो पर्स साथ लेकर जा सकती है. अगर कोई महिला असुरक्षित महसूस करती है, तो वह तुरंत इस पर समय रहते बटन को दबा सकती है. जिससे महिला के परिजनों और आसपास के पुलिस थानों में ऑटोमेटिक कॉल चली जाएगी. यह ना सिर्फ ऑटोमेटिक कॉल, बल्कि कैमरे के जरिए सारी घटना को रिकॉर्ड करेगा और परिवार को भेज देगा. रोहित के इस नवाचार ने इंटरनेशनल कंपटीशन 2023 में गोल्ड मेडल जीता है. वर्तमान में रोहित कक्षा बारहवीं कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बज्यूला गरुड़ में पढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शौर्यम ने देवभूमि का नाम किया रोशन, ऑनलाइन प्रतिभाग करके जीती 53 लाख की इंटरनेशनल स्कॉलरशिप