उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar Roadways Depot: शोपीस बना बागेश्वर रोडवेज डिपो, उद्घाटन के 5 माह भी नहीं हुआ संचालन - Bageshwar Roadways Depot did not operate

बागेश्वर रोडवेज बस डिपो को भले ही 5 महीने पहले सीएम पुष्कर धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कर दिया है. लेकिन अभी भी यह रोडवेज बस डिपो महज शोपीस से ज्यादा कुछ नहीं है. क्योंकि उद्घाटन से लेकर अब तक इसका संचालन शुरू नहीं किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 4:27 PM IST

शोपीस बना बागेश्वर रोडवेज डिपो

बागेश्वर:5 महीने पहले जिले सीएम पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर रोडवेज डिपो का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक बस डिपो में काम शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, डिपो में अस्थायी कार्यशाला तो बन गई है. लेकिन उपकरण और कर्मचारियों का इंतजार अब भी है. अभी डिपो में 6 कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन काम शुरू होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से कर्मचारी भी बस बैठ कर ही अपने अधिकारियों के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि चार सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने डिपो का शुभारंभ किया था. डिपो के लिए 21 बसों का बेड़ा मिला था, लेकिन पांच महीने बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है. पूर्व में विभाग की ओर से कंप्यूटर लगने और अस्थायी कार्यशाला के बनते ही कामकाज शुरू होने की बात कही जा रही थी. कार्यशाला का ढांचा बनकर तैयार हुए भी एक महीने से अधिक का समय बीत गया है. दो महीने पहले कंप्यूटर भी लग चुके हैं, लेकिन कंप्यूटर इंस्टॉल नहीं हो सका है. कार्यालय में एक मैकेनिक भी तैनात कर दिया गया है, लेकिन उपकरण और अन्य सुविधाओं का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:Yagyopaveet Sanskar: सीएम धामी ने दोनों बेटों का हरिद्वार में किया यज्ञोपवीत संस्कार, किसी को नहीं लगी भनक

रोडवेज स्टेशन इंचार्ज केबी उपाध्याय ने बताया वर्तमान में एक स्टेशन अधीक्षक, दो लिपिक, एक मैकेनिक और एक परिचालक डिपो में तैनात हैं, लेकिन अब तक कामकाज सुचारू होने को लेकर कोई सुनवाई नहीं है. उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता हो रही है. उम्मीद है जल्द ही डिपो में कामकाज सुचारु होगा और बागेश्वर डिपो की बसों का संचालन यहां से होने लगेगा.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा भाजपा सरकार केवल खोखले वादे करने के लिए ही जानी जाती है. सीएम लगातार घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं, लेकिन कार्य कहीं भी शुरू नहीं हो पाया है. यही हाल बागेश्वर रोडवेज डिपो का भी हो रहा है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 4:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details