बागेश्वर:पुलिस को 2 हाईवे पेट्रोलिंग स्कार्पियो वाहन मिले हैं. इन वाहनों से बागेश्वर पुलिस को अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिले में 2 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए हैं. ये वाहन डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना पर तुरंत रिस्पांस करेंगे. वाहनों के लिए 2 उप-निरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी व 6 होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. इन वाहनों से अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. जिले के अंतर्गत इन दोनों वाहनों के अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं. दोनों वाहनों से जिले के मुख्य मार्गों पर नजर रखी जाएगी. एसपी ने बताया कि बागेश्वर जनपद पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में यहां पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए खासी मदद मिलेगी.