उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर पुलिस को मिले 2 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन, 112 डायल करने पर मिलेगा क्विक रिस्पांस

बागेश्वर पुलिस को 2 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मिले हैं. ये वाहन डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना पर क्विक रिस्पांस करेंगे. इन वाहनों के लिए 2 उप-निरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी व 6 होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं.

Bageshwar Police
बागेश्वर पुलिस

By

Published : Feb 24, 2022, 5:00 PM IST

बागेश्वर:पुलिस को 2 हाईवे पेट्रोलिंग स्कार्पियो वाहन मिले हैं. इन वाहनों से बागेश्वर पुलिस को अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिले में 2 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए हैं. ये वाहन डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना पर तुरंत रिस्पांस करेंगे. वाहनों के लिए 2 उप-निरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी व 6 होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. इन वाहनों से अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. जिले के अंतर्गत इन दोनों वाहनों के अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं. दोनों वाहनों से जिले के मुख्य मार्गों पर नजर रखी जाएगी. एसपी ने बताया कि बागेश्वर जनपद पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में यहां पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए खासी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि का अधिकारी बनकर देहरादून के दंपति से साइबर ठगी, इलाज का दिया था झांसा

इन वाहनों में नियुक्त किए गए पुलिस बल का दायित्व मुख्यतः डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली कॉल पर क्विक रिस्पांस करना है. साथ ही अन्य त्वरित सूचनाएं जो जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किसी सड़क दुर्घटना, आपदा अथवा शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना होगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहनों के लिए 2 उप-निरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी व 6 होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details