बागेश्वर: क्षेत्र में बीते दिनों पुल बाजार की एक दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि पुल बाजार निवासी बसंत जोशी ने 18 मार्च को दुकान में चोरी होने की तहरीर दी थी. बसंत जोशी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान से बीस हजार रुपये की नकदी और 45 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पुल बाजार से दो चोर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - bageshwar pool market theft
शहर के पुल बाजार की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
two thief arrested
पढ़ें:रुड़की: बैटरी चोरी करने की घटना CCTV में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल
वहीं, उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य ने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी पवन गढ़िया और ललित गढ़िया को पुल बाजार के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा.