उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद - नशा तस्करों जेल भेजा

बागेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को 1 किलो 215 ग्राम चरस के साथ बाइक सहित गिरफ्तार किया. इस मामले में दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों नशा तस्करों जेल भेजा.

Bageshwar police arrested two accused with charas
बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्कर को दबोचा

By

Published : Apr 14, 2022, 6:49 PM IST

बागेश्वर:नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 1 किलो 215 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेशी के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.

सीओ विपिन चंद्र पंत ने कहा कि भूपेंद्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी डंगोली और थाना बैजनाथ पुलिस की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक से चरस लेकर आ रहे हैं. सूचना पर थाना बैजनाथ और चौकी डंगोली पुलिस की टीम ने ग्राम गलई फील्ड के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:देहरादून: कपूर गेस्ट हाउस में मिली युवती की सड़ी गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

शक के आधार पर टीम ने सुंदर राम पुत्र बची राम निवासी, ओखलधार की तलाशी ली. इस दौरान सुंदर की बाइक (यूके 04 एम 3650) से 608 ग्राम चरस और अर्जुन कुमार पुत्र हयात राम निवासी, झणकोट की बाइक (यूके 04 एम 3650) से 607 ग्राम चरस बरामद की. दोनों के पास से कुल 1.215 किलो चरस पकड़ी गई. पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा कि बैजनाथ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details