बागेश्वर: कौसानी और बैजनाथ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें 26 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को कौसानी और 980 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को बैजनाथ से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी दी.
जिले में स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. लगभग हर महीने 4 से 6 आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम पकड़ती है, फिर भी जिले में नशा कारोबारियों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. आज भी 26 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने 2 आरोपी राशिद और मोहिद को चेकिंग के दौरान कोसानी के हिमालय होटल के पास गिरफ्तार किया. दोनों बहेड़ी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.