बागेश्वर:नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जिले की पुलिस को दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने 4.53 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए बजायी जा रही है. मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. इससे पूर्व शुक्रवार को कपकोट पुलिस ने दो लाख की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था.
डेढ़ लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - बागेश्वर नशे के खिलाफ अभियान
बागेश्वर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के चलते दो दिन के भीतर पुलिस को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं. आज डेढ़ लाख रुपए के स्मैक के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, शुक्रवार को भी पुलिस ने दो लाख की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़े:26 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, पूर्व सीएम का सचिव बन किया था फर्जीवाड़ा
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एआरटीओ कार्यालय बिलौना के पास अभियुक्त दीपक सिंह मेहता (20) पुत्र कृपाल सिंह मेहता निवासी जारती को 4.53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. पुलिस टीम आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची. जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.