बागेश्वर: उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर पुणे से बागेश्वर आ रहा वाहन मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा. पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के लोगों को लेकर आ रहा ट्रैवलर वाहन मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बागेश्वर के गरुड़ के जवणा स्टेट निवासी नंदन सिंह नेगी (35 वर्षीय) पुत्र दीवान सिंह नेगी की मौत हो गई.
पढ़ें:बागेश्वर: युवक पर जंगली सुअर ने किया हमला, हुई मौत
इस हादसे में चालक सहित 11 लोग घायल हो गये. 10 घायल उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं. ये सभी लोग लॉकडाउन के कारण पुणे में फंसे हुए थे. इस हादसे में चालक सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को गुना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बागेश्वर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी लोग दो टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर लौट रहे थे. एक ट्रैवलर की ट्राले से टक्कर होने के कारण 11 लोग घायल हो गये. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक नंदन सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है, जिसके बाद शव को गृह क्षेत्र लाया जायेगा.