उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NHM के तहत बागेश्वर वासियों को मिलेगी नई पैथोलॉजी लैब, CMO ने किया निरीक्षण

बागेश्वर के जिला अस्पताल में जल्द राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नई पैथोलॉजी लैब का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सीएमओ ने स्थान का निरीक्षण भी कर लिया है.

bageshwer hospital
बागेश्वर अस्पताल

By

Published : May 19, 2022, 9:53 AM IST

बागेश्वरःराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) के तहत जिला अस्पताल को जल्द एक नई पैथोलॉजी लैब (new pathology lab) मिलने जा रही है. इसकी तैयारियों तेजी से चल रही हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा (Chief Medical Officer Dr. Sunita Tamta) ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण (district hospital inspection) कर तैयारियों का जायजा लिया. लैब के लिए अलग से स्टाफ की तैनाती की जाएगी. जिसमें कुछ टेक्नीशियन भी होंगे. डॉक्टर टम्टा ने शासन को इस बारे में पत्र भी लिखा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बागेश्वर चिकित्सालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पैथोलॉजी की एक नई लैब (डीपीएचपी) जल्द ही खुलने जा रही है, जिसकी तैयारियों के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान, चयन व स्टाफ की तैनाती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढे़ंःखुशखबरी: कॉर्बेट सहित राज्य के सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री

डॉ. टम्टा ने बताया कि नई खुलने वाली डीपीएचपी लैब ट्रामा सेंटर के पास भवन में स्थापित की जाएगी, जिसके लिए अलग से स्टाफ की तैनाती की जाएगी. इसमें कुछ टेक्नीशियन की कमी है, जिसके लिए शासन से मांग की गई है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त लैब खुलने से जिला चिकित्सालय का भार कम होगा. साथ ही जिले में महामारी व अन्य बीमारियों की जांच के लिए मोबाइल जांच टीम का कार्य भी करेगी. जिसका लाभ जनपद वासियों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details