उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग को मिले 20 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती - Bageshwar Health Department news

बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग में 20 नए चिकित्सकों को तैनाती दी गई है, जो जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे.

bageshwar-health-department-gets-20-new-doctors
बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग को मिले 20 नए चिकित्सक

By

Published : Apr 23, 2021, 3:58 PM IST

बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 402 के सापेक्ष 345 नए चिकित्सक मिल गए हैं. जिन्हें प्रदेश की विभिन्न चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर तैनाती दी गयी है. इनमें जनपद बागेश्वर को भी 20 नए चिकित्सक मिले हैं. स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं.

नए तैनाती आदेश में डॉ. जैलिस अहमद, डॉ अश्विनी वर्मा को जिला चिकित्सालय बागेश्वर. डॉ प्रमोद कुमार टम्टा, डॉ अभिषेक अनेजा, डॉ आशुतोष, डॉ उल्लास नारायण राय मुगल, डॉ कुंजित जोशी और डॉ दिवाकर पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा. इसके अलावा डॉ प्रतीक, डॉ राज कुमार वर्मा और डॉ सत्यम दूबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट. डॉ अमित राज को सानिउडियार, डॉ रवि कुमार श्रीवास्तव को छानी, डॉ तुषार वैसला उधमस्थल, डॉ गौरव सिंह बनलेख, डॉ दृष्टि परगाई बोहाला, डॉ संगठन वर्मा खाती, डॉ मुदित पटेल को बदियाकोट. डॉ अनुज कुमार गुप्ता को कफलिगैर, डॉ अनम अहमद को खातीगांव अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती दी गयी हैं.

पढ़ें-कोरोना को लेकर सीएम तीरथ का बड़ा एक्शन, सभी ट्रांसफर आदेश स्थगित

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीडी जोशी ने बताया कि नई तैनाती की सूची विभाग को मिल गयी है. अगले हफ्ते तक जनपद को मिले चिकित्सक अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details