उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: 80 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद छोटे वाहनों के लिए खोला गया मोटरमार्ग

पिछले 80 दिनों तक यातायात बाधित रहने के बाद आज बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई. वहीं, मोटरमार्ग पर यातायात शरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मोटर मार्ग के बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

bageshwar-girichina-someshwar-motorway-started-for-small-vehicle
खोला गया बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग

By

Published : Dec 10, 2019, 7:35 PM IST

बागेश्वर: जिले को अल्मोड़ा से जोड़ने वाला बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग को आज से छोटे वाहनों के लिये खोल दिया गया है. बड़े मोटर वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर अभी बंद रहेगी. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण इस मोटरमार्ग को बंद कर दिया गया था. इस मोटरमार्ग के बाधित होने से दो दर्जन से अधिक गांव जिला मुख्यालय से कट गये थे. इससे सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं और बीमार बुजुर्गों को उठानी पड़ रही थी. शादी विवाह के लिये भी लोगों को बागेश्वर-कौसानी-सोमेश्वर होते हुये इस क्षेत्र के गांवों तक पहुंचना पड़ रहा था.

बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग.

पिछले 80 दिनों तक यातायात बाधित रहने के बाद आज बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई. अब तक लोक निर्माण विभाग इस मोटरमार्ग पर भूस्खलन को रोकने के लिये टीएचडीसी के एक्सपर्ट इंजीनियर्स की टीम और भूमि की जांच कराने के लिये क्षेत्र में अधिकारियों का दौरा करा चुका है. बहरहाल, डीएम ने छोटे वाहनों के लिये सुरक्षित यातायात को स्वीकृति देते हुये बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक के आदेश दिये हैं.

पढ़ें-कांग्रेसियों को हरदा का ज्ञान, बीजेपी की करनी और कथनी के अंतर का उठाएं लाभ

बागेश्वर-गिरीछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग पर यातायात शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मोटरमार्ग के बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिले के विभागीय अधिकारी लगातार इस मोटरमार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए प्रयासरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details