बागेश्वर: लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर लौटे सुनील कुमार की मदद के लिए अब जिला प्रशासन सामने आया है. डीएम विनीत कुमार ने सुनील से मुलाकात कर उसे एक रेहड़ी दी है और स्वरोजगार योजना के तहत उसकी मदद करने का भरोसा भी दिलाया है.
दरअसल, सुनील करीब तीन महीने पहले पंजाब से घर लौटा था. लॉकडाउन के कारण काम ठप होने से वह किसी तरह से अपने गांव नरगोली पहुंचा. वहां कुछ दिन दिहाड़ी मजदूरी करके उसने कुछ पैसे जमा किये और गांव में ही रोजगार करने की उम्मीद लेकर वह शहर से एक रेहड़ी लेकर आया.