बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज बागेश्वर तहसील में बने टीकाकरण केंद्र में कोरोना का दूसरा टीका लगवाया. उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.
इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही संक्रमण को रोका जा सकता है. ऐसे समय में लापरवाही ठीक नहीं है. उन्होंने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने को कहा है. लोगों को मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी का पालन करने, अनावश्यक बाजार में नहीं घूमने, भीड़ से दूरी बनाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी है.
जिले में टीकाकरण की स्थिति
बागेश्वर जिले में 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 41,901 लोगों को पहली डोज और 5,381 लोगों को को दूसरी डोज लग चुकी है. कुल 47,282 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पहले चरण में फ्रंट लाइनर और हेल्थ वर्करों का 90 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.