उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर डीएम ने कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर की बैठक - बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार

बागेश्वर डीएम ने कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आने वाले एक-एक शख्स की सैंपलिंग की जाए.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Apr 27, 2021, 10:12 PM IST

बागेश्वरः कोरोना के बढ़ते मामलों के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए डीएम विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में बीआरटी, सीआरटी, स्वास्थ विभाग और अन्य संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने जिले में आने वाले सभी लोगों के टेस्टिंग करने के निर्देश दिए.

बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में आने वाले सभी व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करे. उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग की जाए और उन्हें होम आइसोलेट किया जाए. इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी बीआरटी, सीआरटी व ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति को निर्देश दिया.

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी शख्स पर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल पास के स्वास्थ्य एवं बीआरटी व सीआरटी को जानकारी दें.

ये भी पढ़ेंःसुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना के 35 मरीजों की मौत

सही मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टेजिंग एरिया बिलोना एवं कौसानी में तैनात टीम द्वारा आने वाले व्यक्तियों का सही पता एवं मोबाइल नंबर अंकित किया जाए. बता दें कि स्टेजिंग एरिया में आने वाले लोग अपना गलत मोबाइल नंबर बता रहे हैं, जिस कारण उनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रहा है.

वैक्सीन पर करें प्रचार-प्रसार

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निवर्हन, सजगता एवं सर्तकता के साथ पूरा करें. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. डीएम ने सभी एसडीएम, नोडल अधिकारियों एवं बीआरटी व सीआरटी टीम को यह भी निर्देश दिए कि, कोरोना संक्रमण के रोकथाम और 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगने वाले कोविड टीके के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया अस्पताल का निरीक्षण

हाइकोर्ट के आदेश के तहत अल्मोड़ा में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने मंगलवार को कोविड बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. समिति के सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय ने कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर की भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details