बागेश्वर: कोरोना वायरस का संक्रमण जितनी तेजी से फैला है उसको लेकर लोग भी डरे हुए हैं. वहीं देश के साथ ही राज्य में इस वायरस से जंग लगने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपील की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए लोगों से कुमाऊंनी भाषा में अपील की.
कोरोना: डीएम ने की कुमाऊंनी भाषा में अपील, कहा- सबनक सहयोगल कोरोना वायरस बटी छुटकारा मिलौल - latest hindi news
चीन से आए कोरोना वायरस का खैफ देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का सहयोग करने की अपील की. साथ ही लोगों से घरों में रहने को कहा.
पढ़ें-कोरोना संकटः घरों में कैद हुई जिंदगी, बाजारों में छाई नीम खामोशी, नैनी झील में नहीं चली नाव
डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि भै-बैणियों कोरोना वायरस कहर पुरी दुनि में है रौ, सबनक सहयोगल कोरोना वायरस बटी छुटकारा मिलौल. उन्होंने कहा कि बागेश्वरैक समस्त जनता हैं अपील छू कि सब लोग अपण-अपण घरों में रैया. भौते जरूरी हौल तबे घर बटी भ्यार आयाय. जनता कर्फ्यू कें सफल बणाया. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों से कुमाऊंनी भाषा में अपील करना जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का सराहनीय प्रयास है. जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.