बागेश्वरःपिछले 14 दिन से जिला पंचायत परिसर में धरना दे रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष व सदस्यों की जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम, तहसीलदार से वार्ता फिर विफल रही. सदस्य शासन से प्राप्त बजट सभी 19 जिपं क्षेत्रों में बांटने का लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े रहे. दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव (District Panchayat President Basanti Dev) ने कहा कि बात वही मानी जाएगी जो एक्ट में लिखी होगी.
जिला पंचायत परिसर में धरना दे रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा लाए गए एक्ट और सदस्यों को दिए गए एक्ट दोनों में बजट को लेकर दी गई बातें अलग-अलग हैं. धरने पर बैठे सदस्यों ने एक्ट के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासन से जिला पंचायत के एक्ट को सीज करने के साथ ही एक्ट को लेकर कोतवाली में FIR दर्ज करने की बात भी कही.
जिपं सदस्यों की जिपं अध्यक्ष से दूसरी वार्ता भी विफल ये भी पढ़ेंः पुलिस ग्रेड-पे बढ़ाने को लेकर सुराज सेवादल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप
धरने पर बैठे सदस्यों ने अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर पंचायत उपाध्यक्ष व 8 जिला पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. इसके अलावा उन्होंने 55 प्रतिशत राशि विवेकाधीन कोष के नाम पर रखने, पदों से अधिक नियुक्ति करने, जिपं के चालकों से काम न लेकर संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से वाहन चलवाने का आरोप लगाया.
14 जून से जारी है धरना
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार (District Panchayat Vice President Naveen Parihar) और 8 जिला पंचायत सदस्य 14 जून से जिला पंचायत परिसर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक धरना दे रहे हैं. सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष के साथ ही जिला पंचायत के कार्यालयों में तालाबंदी भी की है. जिला पंचायत अध्यक्ष से एक बार पहले भी वार्ता विफल रही है. बुधवार को दोबारा हुई वार्ता फिर विफल रही.