उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी कार्यालय में जींस-टी शर्ट पहनकर आए तो होगी कार्रवाई, DM ने ड्रेस कोड किया जारी - Bageshwar DM issued dress code

बागेश्वर में कर्मचारियों को फार्मल कपड़े पहनकर ही कार्यालय में आना होगा. जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है.

bageshwar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 9, 2021, 7:10 AM IST

बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंचने पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है. उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूर्व में दिए आदेश के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं. वे अपने अधिकारियों के समक्ष और बैठकों में जींस-टी शर्ट पहनकर हिस्सा ले रहे हैं, जोकि राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है. साथ ही विभाग और सरकार की छवि प्रभावित होती है.

पढ़ें-नैनीताल को 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, कैंची धाम में बढ़ेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में ड्रेस कोड का पालन करते हुए ही कार्यालय पहुंचे व जनता का काम करें. यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहना पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details