उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग खिलाड़ी ने किया बागेश्वर का नाम रोशन, थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा - अंतरराष्ट्रीय सिटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए मोहनी का चयन

बागेश्वर की दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी अगले साल 2020 में फरवरी महीने में थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी.

mohani koranga
मोहनी कोरंगा

By

Published : Dec 28, 2019, 8:51 PM IST

बागेश्वरः जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का..इस कहावत को सार्थक कर रही हैं दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी कोरंगा. दिव्यांग मोहनी का चयन अगले साल फरवरी महीने में थाईलैंड में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सिटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जहां पर मोहनी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं, मोहनी की इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि, मोहनी कोरंगा बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ गांव शामा से ताल्लुक रखती हैं. मोहनी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया. जिसके बाद मोहनी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है.

थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी मोहनी.

ये भी पढ़ेंःप्रसूता को कंधों में लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल

अब दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी आगामी साल 2020 में फरवरी महीने में थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी. देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मोहिनी खुद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. मोहनी ने काफी संघर्षों के बाद ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने जिले के दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि कभी खुद को कमजोर न समझें. अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाएं.

वहीं, जिले के खेल अधिकारी विनोद वल्दिया ने दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ लेने को कहा. उन्होंने बताया कि समय-समय पर खेल विभाग दिव्यांग खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details