बागेश्वरः जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का..इस कहावत को सार्थक कर रही हैं दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी कोरंगा. दिव्यांग मोहनी का चयन अगले साल फरवरी महीने में थाईलैंड में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सिटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जहां पर मोहनी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं, मोहनी की इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.
बता दें कि, मोहनी कोरंगा बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ गांव शामा से ताल्लुक रखती हैं. मोहनी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया. जिसके बाद मोहनी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है.