बागेश्वर:सोमवार को बागेश्वर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें जल्द से जल्द परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है. छात्रों का कहना है अगर मंगलवार तक परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा 31 अगस्त को परीक्षाएं कराने को लेकर समय सारिणी, आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया था. जिसमें प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 14 सितंबर से होनी थी. इसके बावजूद परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय लगातार छात्र-छात्राओं को गुमराह करने का काम कर रहा है. अब पांच सितंबर को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल संगोष्ठी के माध्यम से फर्स्ट और सेकेंड इयर के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की बात कही.