बागेश्वर:जिले की कपकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाछम-रेखाड़ी मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण बाछम-रेखाड़ी मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. बाछम-रेखाड़ी मोटर मार्ग पर हुए भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशालकाय पेड़ एक-एक कर के नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस भूस्खलन में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर में पिछले 24 घंटे में 2.50 एमएम, गरुड़ में 5 एमएम और कपकोट क्षेत्र में 47.50 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी जिले में बारिश की संभावना जताई गई है.जिले में बारिश के चलते कुल 10 मोटरमार्ग बंद हैं. वहीं एनएच बन्द सड़कों को खोलने के प्रयास में लगा है.