उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: भतीजी को बचाने लिए में चाची सरयू नदी में कूदी, दोनों की तलाश जारी

बागेश्वर में रविवार दोपहर ज्योति पाठक नाम की महिला ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. महिला को बचाने के लिए ज्योति पाठक की चाची भी नदी में कूद गई. दोनों महिलाओं की तलाश जारी है. अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jul 17, 2022, 7:58 PM IST

बागेश्वर:सरयू नदी में आज रविवार को लापता हुई दो महिलाओं अभी तक सुराग नहीं लगा है. कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि सरयू नदी में छलांग लगाने वाली महिला और उसे बचाने के चक्कर में बही चाची का अब तक सुराग नहीं लग सका है. दोनों महिलाओं की खोजबीन में पुलिस और फायर सर्विस की टीम जुटी है.

कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर को दफौट क्षेत्र के स्यालडोबा निवासी जीवंती पांडेय अपनी मानसिक रूप से कमजोर भतीजी ज्योति पाठक के साथ चौरासी बागेश्वर निवासी किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी. विकास भवन के समीप ज्योति पाठक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. उसको बहता देख चाची ने भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई.

भतीजी को बचाने लिए में चाची सरयू नदी में कूदी.
पढ़ें- गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों का सफल रेस्क्यू, देखें VIDEO

तेज बहाव के कारण दोनों चाची-भतीजी बह गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से महिलाओं की खोजबीन में पुलिस और फायर सर्विस की टीम जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details