बागेश्वर: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत (Army jawan died in road accident) हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को मौके पर मामले की जानकारी और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि सेना में भर्ती होने के बाद जवान पहली बार नवरात्रों की पूजा के लिए घर आया था. जवान कपकोट के कानलौ (जसरौली) गांव का रहने वाला था, जिसका नाम पवन ऐठानी (21) पुत्र गोविंद सिंह ऐठानी था. पवन ऐठानी 16 कुमाऊं में जवान के पद पर तैनात था.
पढ़ें-बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत, गांव में पसरा मातम
प्रशिक्षण के बाद उसे पहली ज्वाइनिंग अरुणाचल प्रदेश में मिली थी. नवरात्र में पूजा करवाने के लिए वह छुट्टी आया था. शनिवार शाम को पवन ऐठानी घर से बाइक पर भराड़ी बाजार के लिए निकला था. पवन ऐठानी जैसे ही फायर कार्यालय के आगे पहुंचा तभी उसकी बाइक फिसलकर (bike Accident) दुर्घटनाग्रस्त गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. कपकोट थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अस्पताल लाने तक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविवार को जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.