बागेश्वरः दुनिया में हर शख्स अपने तरीके से जीवन का लक्ष्य का निर्धारण करता है. जहां अधिकांश लोग घर-परिवार के पालन-पोषण के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वहीं कुछ लोगों का लक्ष्य समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर देना है. ऐसे ही कुछ दिल्ली के युवा बाइकर अंश भी कर रहे हैं. 39 वर्षीय अंश ने अपने घूमने के शौक को सामाजिक उद्देश्य 'सड़क सुरक्षा' से जोड़कर जीवन का लक्ष्य बना लिया है. वह पूरे देश का भ्रमण कर लोगों को दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
युवा बाइकर अंश इन दिनों बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह बागेश्वर से पिंडारी तक मार्ग में पड़ने वाले हर गांव में जाकर युवाओं और ग्रामीणों को हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाएंगे. अंश 'वन नेशन वन राइड' मिशन के तहत बाइक से पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. 2 अक्तूबर 2018 को गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने 'वन नेशन वन राइड' के तहत यात्रा शुरू की थी. यात्रा के पहले चरण में उन्होंने 20 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, शहर के चौराहों, नुक्कड़ों में जाकर करीब दो लाख छात्र-छात्राओं और युवाओं को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई.